इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले हिलस्टेशन पचमढ़ी में 4 दिवसीय पचमढ़ी उत्सव की शुरुआत आज से हो गई है। नए वर्ष के आगाज पर पर्यटकों को नया अनुभव और रोमांच देने के लिए 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें… भोपाल रेल मंडल की 38 ट्रेनें रद्द, सफर से पहले यहां देखें पूरी सूची…
आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ नवरंग कार्यक्रम के साथ हुआ। पचमढ़ी के हॉट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उत्सव में पहले दिन लोक कलाकारों द्वारा प्रदेश के विविध लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भरा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बांसुरी वादक प्रदेश के छतरपुर निवासी कन्हियालाल विश्वकर्मा द्वारा परम्परागत गीतों पर सुमधुर प्रस्तुतियां दीं गई। जिससे कन्हियालाल की स्व निर्मित बासुरी के सुरों से पचमढ़ी की वादियां गूंज उठीं।
नए साल के स्वागत के लिए पचमढ़ी पर्यटकों से भर गया है। पचमढ़ी नवरंग अंतर्गत हाटबाजार पचमढ़ी में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। जिसमें कृषि, उद्यानिकी और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अनेक पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाएं गए। जिसका पर्यटकों ने लुत्फ उठाया। एक जनवरी तक पचमढ़ी में निरंतर अनेक पर्यटन संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक