बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में पुलिस की फर्जी नौकरी (Police Fake Job) लगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो एसआई की वर्दी भी जब्त की गई है। यह पूरा मामला दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुलिस में डायरेक्ट एसआई बनवाने के नाम पर दो-दो लाख रुपये लेते थे और फर्जी पुलिस ट्रेनिंग भी कराते थे। बताया गया कि आरोपी बागेश्वर धाम गुरुजी के नाम का भी इस्तेमाल करते थे। शिकायत के बाद दमोह पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

MP Police Constable Recruitment: 7 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, यहां देखिए पूरी डिटेल

दमोह एएसपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि बटियागढ़ थाने में 22 जून को गोविंद प्रजापति के द्वारा एक आवेदन दिया गया था। जिसमें कहा गया कि थाना क्षेत्र के कुछ लोग पुलिस में नौकरी के नाम पर पैसे लेते है। रैंक वाइज प्रधान आरक्षक, एसआई, टीआई के पद पर भर्ती के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किए थे। पुलिस में भर्ती के लिए बेरोजगारों से एक से दो लाख रुपये लिए गए और उन्हें अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग के लिए ले जाते थे।

MP में एक लाख खाली पदों पर भर्ती: सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगी जानकारी, विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश

शिकायत के बाद कमलेश और खिल्लू रजक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। फिलहाल इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus