प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में शासकीय विधि कॉलेज (Government Law College) के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) से मारपीट मामले में नागझिरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों का घटना स्थल से जुलूस निकाला और न्यायालय में पेश किया।
दरअसल, नागझिरी स्थित शासकीय विधी महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा के साथ नकल रोकने को लेकर अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी। कॉलेज परिसर में नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें लात-घूंसों से पीटा था। इस दौरान साथी प्रोफेसर और महिला प्राचार्य हमलावरों से भिड़ गए थे। प्राचार्य की हमलावरों से झूमाझटकी भी हुई थी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे। घटना के बाद पीड़ित प्रोफेसर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद नागझिरी पुलिस ने सौरभ नागर और सुदर्शन सौलंकी नामक 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जो कॉलेज के छात्र ना होकर बाहरी है। थाना प्रभारी विक्रम इवने ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक एक निजी फाइनेंस कंपनी में वसूली का कार्य करते हैं। दोनों आरोपियों के एक-एक आपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक