अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले के चिंतामन थाना अंतर्गत पालखेड़ी में उधारी मांगने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई। देखते ही देखते परिवार के लोगों ने आपस में हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें चार लोग घायल गए। मारपीट और विवाद का वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर कर ली है।
घटना सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्ष की महिला और पुरुष एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे है। विवाद के बाद घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए है। घायल सुरेश ने बताया कि पालखेड़ी में घर के पास रहने वाले भंवर लाल को करीब डेढ़ वर्ष पहले 15 हजार रुपए उधर दिए थे। उससे उधारी की रकम कई दिनों से मांग रहा था। सोमवार रात को भी मानगी तो उसने गाली देना शुरू कर दी।
जिसके बाद उसका बेटा राहुल तलवार लेकर घर विवाद करने लगा। इसके बाद भंवर और उसके बेटे राहुल ने तलवार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सुरेश ने रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उस पर और उसके कमल को भी घायल कर दिया। वीडियो में भी दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे से विवाद कर रहे है। इस बीच कुछ महिलाएं भी विवाद रोकने की कोशिश करती हैं, लेकिन जब एक दूसरे पर हमला होता है तब महिलाएं भी सड़क पर रखी ईंट फेंक कर मार रही है। फिलहाल चिंतामन पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक