पीयूष जायसवाल, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain) में दर्दनाक हादसा हुआ है। खाचरोद में कार रिवर्स लेते समय अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

कमल’ को छोड़ ‘नाथ’ के साथ दीपक! कल 11 बजे कमलनाथ के बंगले में कांग्रेस का हाथ थामेंगे जोशी, कांग्रेस दफ्तर में लगाएंगे पिता की तस्वीर

घटना उज्जैन के खाचरौद की है। जानकारी के अनुसार, कार मालिक पवन तीन बच्चों के साथ कहीं जा रहे थे, रिवर्स करते समय पीछे बिना मुंडेर के कुएं का उन्हें ध्यान नहीं रहा और कार 25 फीट गहरे कुएं में गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर लोग वहां एकत्रित हो गए और सभी को खाट और रस्सी के सहारे से बाहर निकाला। चारों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पवन और उनके 3 वर्षीय बेटे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

अनोखी सजा: 3 बदमाश 1 साल तक नहीं पी सकेंगे शराब, 21 दिन तक घटनास्थल पर लगाएंगे हाजिरी

वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रतलाम रेफर कर दिया। बता दें कि खाचरौद से रतलाम पास में है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

कुएं में गिरी कार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus