अजय नीमा, उज्जैन। एक तरफ जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की धूम है। लोग उत्साह के साथ आजादी की 77वां वर्षगांठ मना रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पंचायत भनव और वहां लगी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर गोबर फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

MP News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कैदियों को मिली ‘आजादी’, इंदौर सेंट्रल जेल से 24 और ग्वालियर में 22 कैदी रिहा

मामला उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रुणजी का है। यहां कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पंचायत के अंदर लगी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर गोबर फेंका है। साथ ही पंचायत भवन को भी गंदा किया है। सरपंच द्वारा जनपद पंचायत सीईओ और थाना प्रभारी को इस बारे में अवगत करवाया है। जहां पुलिस ने मामले की जांच कर संज्ञान में लिया है।

MP: जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले डंडे और पत्थर, VIDEO वायरल   

सरपंच पुत्र गजेंद्र सिंह ने कहा कि इसमें जो भी आरोपी हो उन पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए और उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं एसआई राहुल चौहान ने बताया कि कृत्य की जांच चल रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।

MP में बड़ा हादसा: धार में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, पेपर मिल के 1 कर्मचारी की मौत, कई घायल, खंडवा में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 20 से अधिक जख्मी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus