प्रदीप मालवीय, उज्जैन। संविधान बदलने की बात को लेकर उज्जैन में डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का पुतला जलाया। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पुलता जलाते हुए संगठन के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने पंडित मिश्रा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

MP नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: कॉलेज संचालकों को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, अदालत ने CBI जांच पर रोक लगाने से किया इनकार

दरअसल, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सीहोर में शिव महापुराण कथा के दौरान भारतीय संविधान को बदलने की बात कहीं गई थी, जिसको लेकर डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन ने आज उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पंडित मिश्रा का पुतला दहन किया।

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से खचाखच भरी बस, मची चीख-पुकार, इतने लोग घायल

डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के धर्मेंद्र सोलंकी ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा भारतीय संविधान को बदलने की बात कही है, उसको लेकर डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन द्वारा पूरे भारतवर्ष में उनका विरोध किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज हम लोगों द्वारा उनका यहां पुतला दहन किया गया है।

गृहमंत्री ने दतिया में कराया रोजा इफ्तार: कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने कसा तंज, बोले- खुशी की बात है नरोत्तम मिश्रा खुदा की राह पर चल रहे

केस दर्ज करने की मांग

धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन दिया है, जिसमें हमने उनके ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। धर्मेंद्र सोलंकी ने तैश में आकर 5 मई को लाखों की संख्या में धर्म परिवर्तन करने की बात तक भी कह डाली, उन्होंने कहा कि हम लोगों को हिंदू के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है, इसलिए हम लोग 5 मई को लाखों की संख्या में बौद्ध धर्म अपनाने जा रहे हैं और जहां भी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होगी, उसका हमारे द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

VIDEO: शराब की बोतल, चखना और डिस्पोजल के साथ मुरैना यातायात प्रभारी का वीडियो वायरल, सफाई में कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus