अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के दौरान बाबा महाकाल की सवारी निकाली जा रही है। इस दौरान पालकी के आसपास चलने वाले कर्मचारी और पुजारियों द्वारा श्रद्धालु के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। जिसमें भगवान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को बेरहमी से धक्का दिया जा रहा है।

बीच सड़क ग्रामीणों ने रोकी बीजेपी विधायक की गाड़ी: सुनाई खरी-खोटी, विकास पर्व मनाने पहुंची थीं गांव, वापस लौटी उल्टे पांव, जानें क्या है पूरा मामला

एक वीडियो में महाकाल मंदिर के पुजारी बालागुरु श्रद्धालु को धक्का देते नजर आ रहे हैं। अधिकांश समय सवारी के दौरान भूले भटके श्रद्धालु जब पालकी के नजदीक पहुंचते हैं, तो वहां मौजूद पुलिस जवान,कहार और पुजारियों से उनका सामना होता है। इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें श्रद्धालु से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। 

संदिग्ध हालात में छत से गिरी नर्सिंग छात्रा: अस्पताल में कराया गया भर्ती, सामने आई ये वजह

इधर जबाबदार इस पूरे मामले को लेकर लगातार मौन है। पहली सवारी के बाद प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों को इन घटनाक्रम के बारे में अवगत भी करा दिया गया था। गौरतलब है कि महाकाल मंदिर से निकलने वाली सवारी में श्रद्धालु पलक पावडे बिछा कर राजा महाकाल का इंतजार करते हैं । इसी दौरान पालकी के आसपास सैकड़ों फर्जी लोगों का जमावड़ा रहता है। यही वजह है कि श्रद्धालु ठीक से राजा महाकाल के दर्शन भी नहीं कर पाते हैं। लगातार पालकी की ऊंचाई बढ़ाने की बात भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है। इस दौरान छोटे बच्चे और कई श्रद्धालुओं को राजा महाकाल के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus