अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के महेश्वर में एक संत ने भू-माफिया पर मारपीट करने और उसके भतीजे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित संत ने इसकी शिकायत पुलिस, स्थानीय अधिकारियों से लेकर पीएम और सीएम तक से की है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। माफियाओं के डर से पीड़ित संत महेश्वर में अपना आश्रम छोड़कर उज्जैन रह रहे हैं।

MP; बंदूक की नोक पर अपहरण कर किशोरी से गैंगरेप: 2 पुलिस जवान समेत 4 आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम!, जांच में जुटी पुलिस

बड़ा श्री उदासीन पंचायती निर्वाण अखाड़े के संत मनु कृष्णा अमर दास उर्फ शक्तिदास ने बताया कि उनका एक आश्रम खरगोन जिले के माहेश्वर के नजदीक खारडी गांव में है। जिसकी व्यवस्था उनके गुरु परमहंस बुद्धा जी महाराज देख रहे थे। 26 अप्रैल 2021 को हनुमान जयंती के दिन संत बुद्धा के साथ भू-माफिया भूरे सिंह पटेल ने मारपीट की थी, जिससे उनका उपचार के दौरान स्वर्गवास हो गया। हमे बिना सूचना दिए ही समाधि दे दी गई। जानकारी मिलने पर जब हम वहां पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। किसी कदर वहां से जान बचाकर भागे।

MP; करोड़ों गबन का मामला: 22 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी, नाम बदलकर दिल्ली में रह रहा था

17 मार्च 2023 की सुबह जब मैं फिर वहां पहुंचा तो माफियाओं द्वारा अपराधिक तत्वों से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिलवाई गई, जिसके प्रमाण जांच करने पर मिल सकते हैं। आश्रम संस्थापक ब्रह्मलीन संत बुद्ध दास उदासीन परमहंस महराज जी के समय काल से ही परेशान किया जा रहा है।

कमलनाथ के निवास पर हुई वचन पत्र समिति की बैठक: सरकार बनने पर मंदिरों में VIP कल्चर और टिकट व्यवस्था खत्म करेगी कांग्रेस

माफिया का भतीजा दे रहा काटने की धमकी

संत मनु कृष्णा अमर दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि माफिया भूरे सिंह पटेल का भतीजा राहुल पटेल ने धमकी दी है कि मैंने कई संतों को मारकर नर्मदा में फेंक दिया है, अब आपकी बारी है, जिसकी वॉइस रिकॉर्डिंग भी हमारे पास सुरक्षित है।

कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर पर सियासत: कांग्रेस ने बताया बीजेपी की चाल, दर्ज कराएगी FIR, आरोपों पर भड़के वीडी शर्मा, कहा- भाजपा का कोई लेना देना नहीं

इन पर भी आरोप

संत मनु कृष्णा अमर दास ने कहा कि भू-माफिया जैन, केके पुरोहित, रामेश्वर सोनी, जितेंद्र नेगी, रमेश उर्फ राजू अग्रवाल, कमल पटेल और सरपंच बबलू आश्रम की जमीन हथियाना चाहते हैं। इसको लेकर मैंने एसडीएम समेत पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। बाबलू माफियाओं को संरक्षण दे रहा है, जिससे मेरी जान को खतरा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus