शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा संभवत: नवंबर के आखिरी सप्ताह तक मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी का उज्जैन में बड़ा कार्यक्रम होगा। जानकारी के अनुसार, राहुल ‘बाबा महाकाल’ के दर्शन भी करेंगे। साथ ही ‘महाकाल लोक’ भी देखेंगे। बता दें कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था।

वैशाली ठक्कर का ‘फांसी’ वाला VIDEO वायरल ! मां बोली- राहुल को ‘डर’ मूवी का शाहरुख खान कहती थी, 2 साल से कर रही थी महामृत्युंजय मंत्र का पाठ

भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की टीम ने मध्यप्रदेश में यात्रा पर रेकी की है। जिन रास्तों से होकर राहुल गांधी की यात्रा निकलेगी, उसको लेकर राहुल गांधी की टीम ने खाका तैयार किया है। 28 और 29 अक्टूबर को कांग्रेस की बड़ी बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय और अन्य पार्टी लीडर यात्रा को लेकर चर्चा करेंगे। कमलनाथ, राहुल गांधी की यात्रा से पहले उनके रूट पर जाकर व्यवस्थाएं देखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारत जोड़ों यात्रा के दौरान उप यात्राएं भी निकाली जाएंगी।

हनीट्रैप: कारोबारी से 20 लाख वसूली करने वाला आरक्षक बर्खास्त, पुलिस अधिकारियों को मिली थी गोपनीय शिकायत

बीजेपी ने किया हमला

राहुल गांधी के ‘महाकाल लोक’ जाने पर बीजेपी ने हमला बोला है। नेहा बग्गा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा मजाक बन गई है। ये वही राहुल गांधी हैं जो हिन्दू विरोधी बात करते हैं। विदेशी धरती पर कहते हैं आतंकियों से नहीं हिन्दुओं से खतरा है। ये वही राहुल गांधी हैं जिनकी मां ने भगवान राम के अस्तिव पर सवाल उठाए थे। आज भगवान की शरण में ऐसे लोग आना चाहते हैं। ये हिन्दू समाज के लिए विजय का विषय है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus