नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खनिज राजस्व की चोरी के मामले में मंगलवार को उज्जैन पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस को गिरफ्तार कर लिया।  दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख की खनन चोरी का आरोप है। साथ ही प्रदूषण विभाग द्वारा एक अन्य मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है। अब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।

इसे भी पढ़ेः दुल्हन की धमाकेदार एंट्रीः स्कूटी पर दूल्हे को बैठाकर स्टेज तक पहुंची दुल्हन, ग्रैंड एंट्री देखकर चौंक गए लोग, देखिए VIDEO

LIVE: सुवर्णप्राशन संस्कार कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज को रिसर्च सेंटर बनाने का किया ऐलान, बच्चों को पुष्य नक्षत्र में पिलाएंगे औषधि

हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस को पकड़ा है. अवैध रूप से गिट्टी खनन के मामले में दिनेश जैन बॉस पर यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने अवैध खनन के मामले में 56 बार विधानसभा में प्रश्न लगाएं थे.

इसे भी पढ़ेः पुलिस विभाग में कोरोना विस्फोटः MP में पिछले 24 घंटे में 117 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, MLA जयवर्धन सिंह भी हुए संक्रमित

मध्य प्रदेश में लगातार माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाते हुए करवाई की जा रही है। ऐसे में उज्जैन के महिदपुर रोड में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े खनिज प्रकरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। महिदपुर रोड पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस को सुबह घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः पिता के मोबाइल में पहुंचा बेटी का न्यूड इमेजः शादीशुदा युवक ने दोस्ती कर दुष्कर्म किया, फोटो खींच कर 10 महीने से कर रहा था रेप, संबंध बानने से मना किया तो कर दिया वायरल

ASP आकाश भूरिया ने बताया कि दिनेश जैन के खिलाफ अगस्त 2021 में अवैध खनन के राजस्व वसूली को लेकर कोर्ट के निर्देश पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसके बाद दिनेश जैन फरार चल रहा था। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने दिनेश जैन को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए का खनिज राजस्व चोरी करने का आरोप है। साथ ही प्रदूषण विभाग के एक मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ASP के अनुसार दिनेश जैन को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दो दिन का रिमांड पर लिया है।

इसे भी पढ़ें- सुर साम्राज्ञी के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जापः खजराना गणेश मंदिर में 21 ब्राह्मणों ने किया मंत्र जाप, लता मंगेशकर के ठीक होने की कामना की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus