नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खनिज राजस्व की चोरी के मामले में मंगलवार को उज्जैन पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख की खनन चोरी का आरोप है। साथ ही प्रदूषण विभाग द्वारा एक अन्य मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है। अब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस को पकड़ा है. अवैध रूप से गिट्टी खनन के मामले में दिनेश जैन बॉस पर यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने अवैध खनन के मामले में 56 बार विधानसभा में प्रश्न लगाएं थे.
मध्य प्रदेश में लगातार माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाते हुए करवाई की जा रही है। ऐसे में उज्जैन के महिदपुर रोड में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े खनिज प्रकरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। महिदपुर रोड पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस को सुबह घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है।
ASP आकाश भूरिया ने बताया कि दिनेश जैन के खिलाफ अगस्त 2021 में अवैध खनन के राजस्व वसूली को लेकर कोर्ट के निर्देश पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसके बाद दिनेश जैन फरार चल रहा था। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने दिनेश जैन को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए का खनिज राजस्व चोरी करने का आरोप है। साथ ही प्रदूषण विभाग के एक मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ASP के अनुसार दिनेश जैन को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दो दिन का रिमांड पर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक