संजय विश्वकर्मा, उमरिया। अगर हौसलें बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं। जिहन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता। कहते हैं तारों में अकेला चांद ही जगमगाता है। इसी तरह जीवन में वहीं चमकता है जो कुछ अलग करता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उमरिया के रहने वाले मुगल शादाब अहमद ने। जिन्होंने केदारकंठा पर्वत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर नया कीर्तिमान रचा है।

Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक मजदूर की मौत, दो घायल, इधर प्लाईवुड से भरे ट्रक में लगी आग

आदिवासी बाहुल्य जिला उमरिया के रहने वाले मुगल शादाब अहमद ने नेशनल हिमालयन ट्रैकिंग एक्सपीडिशन 2022 (Himalayan Trekking Expeditions) की अगुवाई की। 08 दिनों में 18 ट्रेकर्स की टीम को लेकर पीक सबमिट के दिन उन्होंने 12500 फीट उंचे केदार कंठा पर्वत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

जनसुनवाई में कांग्रेस नेता ने काटा बवालः प्रदेश महासचिव ने रहवासियों की समस्याओं को लेकर किया हंगामा, जमीन पर बैठकर की नारेबाजी

खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा आदिवासी बाहुल्य जिले के युवाओं को ट्रैकिंग का मंच मिला है। मुगल शादाब अहमद का कहना है कि अब उनका लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट चोटी को फतह करने का है।

आलीशान अपार्टमेंट में चल रहा था सट्टा: IPL मैच की हर गेंद में लगा रहे थे दांव, तीन सटोरी गिरफ्तार, 29 मोबाइल, टीवी और 3 लैपटॉप जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus