संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक महिला ने युवक के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर आरोपी ने पहले महिला की हत्या कर दी, फिर उसके पति को भी मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आराेपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गल्ला व्यापारी अपहरण कांड: पैसे की किल्लत दूर करने युवाओं ने अपनाया था किडनैपिंग का रास्ता, तीन आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड समेत दो फरार

दरअसल, पिछले दिनों जिले के नौराजबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नवसेमर में अरहर की फसल के बीच शिव प्रसाद बैगा और अमरती बाई बैगा की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। वहीं, अज्ञात आरोपी की सूचना देने और उसे गिरफ्तार करने में सहयोग करने वाले पुलिस ने 10 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की थी।

वाहन चोरी और चैन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक चोरी करने बस से आते थे आरोपी, पुलिस ने भेस बदलकर पकड़ा

सायबर सेल की मदद से मृतिका अमरती बाई का मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी अनिल बैगा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने बताया कि मृतिका ने उसके साथ संबंध बनाने से मना कर दिया। जिसके कारण उसने पहले महिला की हत्या, फिर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus