अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। इंसान की मजबूरी और लाचारी कुछ भी करने को मजबूर कर देती है। ऐसा ही एक वाक्या मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले में सामने आया है। जहां एक बेरोजगार युवक शहडोल से भोपाल के लिए पैदल सफर (Shahdol to Bhopal walk) पर निकल गया। बारिश के मौसम में भीगते हुए 6 सौ किलोमीटर का रास्ता तय कर राजधानी पहुंचेगा। जहां वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से कंपनी की शिकायत करेगा।

दरअसल, जिले के SECL सोहागपुर क्षेत्र में संचालित कोयला खदान (Coal Mine) से कोयला निकलने के लिए चेन्नई से आई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स (Chennai Radha Engineering Works, CREW) कंपनी में काम कर रहे कुछ स्थानीय बेरोजगारों युवाओं के सामने उनके रोजगार का संकट गहराने लगा है। कंपनी में काम कर रहे युवाओं का शोषण किया जा रहा है। शासन के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार सुविधा नहीं दी जा रही है।

एमपी कांग्रेस का कास्ट पॉलिटिक्स कार्ड जारी: स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में बोले पीसीसी चीफ, यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव, कमलनाथ-कांग्रेस का नहीं सच्चाई का साथ देना

साथ ही युवाओं को बिना किसी कारण के बाहर निकाला जा रहा है। जिससे लाचार होकर एक नव युवक कर्मचारी मदद की गुहार लगाने और मामले की शिकायत करने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज के पास इस बारिश के मौसम में भीगते हुए 600 किलोमीटर का पैदल सफर तक कर शहडोल से भोपाल के लिए रवाना हुआ है।

रोजगार दिया लेकिन शोषण कर रही कंपनी

जिले में मिनी रत्न कही जाने वाली कई कोयला खदाने संचालित है। इन कोल माइंस में कोयला निकालने, फेस क्लियर करने के लिए चेन्नई की एक कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (CREW) को करोड़ों का टेंडर मिला है। जिसके लिए कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार तो दिया, लेकिन उनका शोषण कर रही है।

जज और मंत्री के बंगले से चंदन के पेड़ की चोरी: हरकत में आई पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा, lalluram.com का सवाल सुनते ही प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर भागे डीसीपी

पहले भी कर चुके है विरोध

कंपनी अब युवाओं को बिना किसी कारण के बाहर निकाल रही है। जिसका कर्मचारियों ने मौन तरीके से SECL के जीएम ऑफिस के सामने पहले विरोध किया। इससे आहत होकर जिले के धनपुरी निवासी बेरोजगार युवक रवि रजक कंपनी के प्रताड़ना की शिकायत करने शहडोल से भोपाल पैदल 600 KM का सफर तय करने इस भारी बारिश में भीगते हुए निकल पड़ा है। युवक का कहना है कि वह शहडोल से भोपाल सीएम हाउस तक पैदल जाएगा। जहां सीएम से मामले की शिकायत करेगा।

प्रबंधन और कंपनी ने साधी चुप्पी

वहीं इस पर नायाब तहसीलदार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। एक आवेदन भी प्राप्त हुआ है। SECL के अधिकरियों से चर्चा कर उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। वहीं SECL प्रबंधन और CREW कंपनी चुप्पी साधे हुए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus