शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बैठक की. पूरा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर कराएं. साथ ही यह दिखना भी चाहिए. मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत मतदाताओं को करें. निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण-पत्रों का वितरण समय पर करें. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए. समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. समीक्षा में संबंधित नगरीय निकायों के 18 जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल हुए.
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि कलेक्टर और एसपी संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें. निर्वाचन के हर स्तर पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें. केन्द्रीय सेवा के कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाएं.
आदर्श आचरण संहिता का पालन करें
बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने कहा कि पहले से चल रहे कार्य जारी रहेंगे, लेकिन नये कार्य शुरू नहीं किये जाएंगे. अत्यधिक आवश्यक होने पर आयोग से अनुमति का प्रस्ताव भेजें. उन्होंने कहा कि पार्षद पद के अभ्यर्थियों को व्यय लेखा का संधारण करना जरूरी है. पेड न्यूज की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी का गठन कर उनकी बैठकें आयोजित करवाएं. संवीक्षा और प्रतीक आवंटन में कोई त्रुटि नहीं करें. ईव्हीएम स्ट्रांग-रूम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. स्टेनिंग कमेटी की बैठक करें.
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें
उन्होंने कहा कि शस्त्र लायसेंस निलंबन, सम्पत्ति रिूपण, कोलाहल नियंत्रण और धारा-144 के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर उनका पालन सुनिश्चित कराएं. अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करें. संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर सुरक्षा के प्रबंध करें. निर्वाचन क्षेत्र में रैली, जुलूस एवं सभा का आयोजन सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति से ही किया जाए. निर्वाचन की महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी कराएं. मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर करवाएं. कंट्रोल-रूम और शिकायत निवारण सेल की स्थापना करें.
बता दें कि मध्यप्रदेश के 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को चुनाव होंगे. 27 सितंबर को वोटिंग होगी और 30 सितंबर को परिणाम आएंगे. बता दें कि अभी हाल ही में प्रदेश के 347 नगरीय निकायों में चुनाव हुए थे, लेकिन इन 46 नगरीय निकाय में कार्यकाल समाप्त नहीं होने के कारण यहां चुनाव नहीं कराए गए थे. अब यहां चुनाव होंगे. कुल 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है, इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद शामिल हैं. कुल 814 वार्डों में चुनाव होगा. इनमें कुल 1212 मतदान केन्द्र हैं. 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरूष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला और 66 अन्य मतदाता हैं.
- 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
- 12 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है।
- 15 सितंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन है।
- 15 सितंबर को बाटे जाएंगे चुनाव चिन्ह।
- 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
- 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना।
इन निकायों में होंगे चुनाव
सागर- नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा।
सिंगरौली– नगर परिषद सरई, बरगवां।
शहडोल- नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगर पालिका परिषद शहडोल।
अनूपपुर- नगर पालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई)
उमरिया- नगर पालिका परिषद पाली।
डिंडोरी- नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा।
मण्डला- नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर
बालाघाट- नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड।
सिवनी- नगर परिषद लखनादौन। छिंदवाड़ा- नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव। बैतूल- नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगर पालिका परिषद सारणी। रायसेन- नगर परिषद देवरी। खण्डवा- नगर परिषद छनेरा, पुनासा। बुरहानपुर- नगरपालिका परिषद नेपानगर।
खरगोन- नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव।
अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर।
झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ।
रतलाम की नगर परिषद सैलाना।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक