शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब 13 सितंबर से 17 सितंबर तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा. विधानसभा सत्र की तारीख आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मंजूरी दे दी है. इससे पहले 25 जुलाई से मानसून सत्र प्रस्तावित था. जिसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया है. विधानसभा सत्र की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

BHOPAL NEWS: हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्य पद से हटाई गईं रजनी नायर, छात्राएं और NSUI संस्था से भी हटाने की मांग पर अड़े, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

दरअसल राज्यपाल के पास सत्र की अधिसूचना जारी करने और वापस लेने का अधिकार है. अब तक 1516 प्रश्न लगाए जा चुके थे. जिन्हें विभागों को भेजा जा चुका है. मध्यप्रदेश में भी जल्द ई-विधानसभा शुरू होगी. पक्ष व विपक्ष की सहमति के बाद राज्यपाल को सत्र आगे बढ़ाने की अनुमति के लिए सहमति पत्र भेजा गया था. अब 25 जुलाई से शुरू होने वाला मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा.

मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा बना महापौर: राहुल गांधी हुए विक्रम के फैन, प्रशंसा में लिखी यह पोस्ट, ये है मप्र का एकमात्र कांग्रेसी जिला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus