संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा में पेपर बिगड़ जाने की वजह से डिप्रेशन में आकर जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है।

MP: 1.15 करोड़ की शराब पर प्रशासन ने चलाया रोड रोलर, जानिए क्यों की गई कार्रवाई ?

 मिली जानकारी के अनुसार विदिशा के हरीपुरा इलाके की रहने वाली एक छात्रा के 10वीं कक्षा की परीक्षा चल रही है। आज उसका विज्ञान विषय का पेपर था, जो अच्छा नहीं गया। जिसके कारण छात्रा काफी परेशान हो गई। बताया गया कि जब वो अपनी सहेलियों के साथ परीक्षा केंद्र से पेपर देकर लौट रही थी, तो रास्ते में वह इतनी डिप्रेशन में आ गई कि आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्रा ने रास्ते में ही पानी में कुछ जहरीला पदार्थ मिला कर पी लिया । जिसके कारण उसकी तबीयत खराब होने लगी।

SADA पर सरकार का भारी-भरकम कर्जः 650 करोड खर्च होने के बाद भी बसाहट नहीं, कर्ज चुकाने अब साडा हर महीने सरकार को देगा 10 लाख रुपए

इधर छात्रा की अजीबोगरीब हरकतें देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी एक युवक ने हिम्मत दिखाकर छात्रा से उसकी परेशानी पूछी। तब पता चला कि छात्रा का पेपर बिगड़ गया था और उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। जिसके बाद बिना देर किये उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus