संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक मां द्वारा किशोरी को बेचकर दोगुने उम्र के युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है। मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवक के चंगुल से किसी तरह भागकर किशोरी थाने पहुंची और मां के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद उसने अपनी बड़ीं बहन और जीजा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी और कलेक्टर को शिकायत की है। मामला गंजबासौदा के लाल पठार इलाके में रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग का है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी ही मां के खिलाफ 2.50 लाख में बेचकर दोगुने उम्र के लड़के से जबरन शादी करवाने की शिकायत की है। इस मामले में कलेक्टर और एसपी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है।

कलेक्ट्रेट पहुंची किशोरी ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार उसकी जन्म तिथि 28 जून 2007 है। इस हिसाब से वह अभी 16 साल की है। किशोरी ने बताया कि जिससे 27 जून को जिससे मेरी शादी कराई वह पहले से ही शादीशुदा है। उसकी उम्र 28 साल से ज्यादा है। दोगुने उम्र के लड़के से शादी की बात पहले उसे नहीं बताई गई। शादी के कार्ड में भी केशव रघुवंशी के बजाय केशव परिहार लिखा गया। केशव ने अपना पता भी मुरवास गांव लिखा है, जबकि वह छीपीखेड़ा गांव का रहने वाला है। मुझे 3 दिन तक कमरे में बंद करके मारपीट गई। मौका पाकर मैं अपनी बड़ी बहन और बहनोई के पास पहुंची, जहां उन्हें आपबीती बताई।

Read More: MP में बदमाशों के हौसले बुलंदः मुरैना में थाना प्रभारी पर फायरिंग, इधर खाने के विवाद को लेकर होटल में चली गोलियां, एक युवक घायल, दोनों मामले के आरोपी फरार

उसकी मां कमलाबाई ( परिवर्तित नाम ) ने अपने पति और उसके पिता को छोड़कर कंछेदीलाल कुशवाह नामक व्यक्ति के साथ रहने लगी है। मां और कंछेदीलाल दोनों ने मिलकर पहले उसका अपहरण किया। इसके बाद उसे ग्राम छीपीखेड़ा तहसील सिरोंज निवासी केशव रघुवंशी को 2.50 लाख रुपए में बेचकर जबरन शादी करवा दी। विरोध करने पर केशव ने उसके साथ गाली-गालौज करते हुए मारपीट भी की।

Read More: बीजेपी ने राजस्थान को बताया रेपिस्तानः NCRB में खुलासा, वहां सबसे ज्यादा रेप के मामले, मीडिया प्रभारी आशीष ने प्रियंका के ग्वालियर दौरे पर साधा निशाना

गंजबासौदा थाने पहुंची तो वहां उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उनका कहना था कि 15 साल तक की नाबालिग की शिकायत दर्ज करते हैं। यह मामला 16 साल की उम्र का है, इसलिए वहां से बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया। पहले से विवाहित युवक ने शादी कार्ड पर सरनेम भी बदला था। एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि मामले की शिकायत आई है जिसकी जांच की जाएगी। जांच करने के बाद जो वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Read More: MP में एएसआई ने खुद को मारी गोली: सरकारी क्वार्टर में की आत्महत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus