संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (MP Vidisha district) में बड़ा हादसा हो गया। मछली (Fish) पकड़ने हेमा मालिनी डैम (Hema Malini Dam) में गए चार लोगों में से एक की मौत हो गई और दूसरे की तलाश जारी है। चार लोगों में दो लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए।

जानकारी के अनुसार ढलक पुरा विदिशा निवासी चार व्यक्ति हेमा मालिनी डैम पर मछली पकड़ने गए हुए थे, जिनमें से घनश्याम एवं आविद वापस लौट आए। दो अन्य व्यक्ति शरीफ खान और राकेश मालवीय के डैम से वापस नहीं आने की सूचना पर स्थानीय होमगार्ड की टीम ने सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जल्द ही एक व्यक्ति शरीफ खान का शव बेतवा नदी के हेमा मालिनी डैम से बरामद कर लिया है। इस संबंध में एचडीएफसी प्रभारी रश्मि दुबे ने बताया की विदिशा के हेमा मालिनी डैम के बांदा घाट पर हमें दो व्यक्तियों के डूबने की सूचना रात को 11:30 बजे प्राप्त हुई थी। हमने सुबह 6:00 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जल्द ही शरीफ खान का शव हमें प्राप्त हो गया है। दूसरे अन्य व्यक्ति राकेश मालवीय की तलाश की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus