संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने आज गुरुवार को गर्ल्स कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैंने लगभग चार बार कॉलेज का निरीक्षण किया है। जहां-जहां मैंने देखा, वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही कॉलेज भी समय पर नहीं खुल रहा है। स्टाफ भी कॉलेज में पूर्ण रूप से उपस्थित नहीं थे। इसके अलावा लाइब्रेरी में अधीक्षक और सह अधीक्षक का स्टाफ होता है, वह भी नशे में था। जिन्हें मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है और कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिया है कि उन्हें बर्खास्त किया जाए।

विधायक ने बताया भोपाल विकास प्राधिकरण के बनाए गए बिल्डिंग का एक हिस्सा टूटा हुआ है, जिसे रिपेयर करने के लिए कहा गया है। प्राचार्य को कहा गया है कि वहां पर किसी भी स्थिति में बच्चों को न बैठाया जाए। नहीं तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। प्राचार्य नीता पांडे का कहना है कि विदिशा विधायक और एसडीएम ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज में जो भी कमियां है उनको जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: DAVV में कांग्रेसियों ने कटोरा लेकर किया प्रदर्शन: अक्षय कांति बम के कॉलेज में हुआ था पेपर लीक, मान्यता रद्द करने की मांग

प्रिंसिपल ने कहा कि भोपाल विकास प्राधिकरण के हॉस्टल के लिए जो बिल्डिंग बनाई गई थी, उसमें भी पानी आ रहा है। उसे जल्द से जल्द मरम्मत किया जाएगा। साथ ही छात्राओं को उस बिल्डिंग में नहीं बैठाया जाएगा। इसके अलावा लाइब्रेरी में जो स्टाफ है, उस स्टाफ पर विधायक को शक हुआ कि वह नशे में है तो हमने तुरंत उन्हें कार्य मुक्त कर दिया है। साथ ही उनका मेडिकल कराया गया है। जैसे ही उनकी मेडिकल रिपोर्ट आती है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला: तेज बारिश के बाद भरभराकर गिरा जर्जर मकान, हरकत में आया प्रशासन  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m