संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है। विदिशा (Vidisha) में सड़क हादसे में घायल एक महिला की समय पर इलाज ना मिलने के कारण मौत हो गई। वहीं मृतका की बेटी और नाती का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

MP: हड़ताल के बीच इस जिले के 20 डॉक्टरों ने सौंपा CMHO को इस्तीफा !, इधर डॉक्टर एसोसिएशन ने स्ट्राइक के पीछे ब्यूरोक्रेट्स पर फोड़ा ठीकरा

हादसा त्योंदा और पठारी के बीच हुआ। दरअसल, 18 वर्षीय युवक अपनी नानी और मां को बाइक में बैठाकर पठारी की ओर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से आ रही अन्य बाइक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से तीनों घायल हो गए। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उन्हें चंदा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल में भी उन्हें कोई इलाज नहीं मिला। यहां से भी उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया।

कुर्सी की लड़ाई में खूनी खेल: शादी समारोह में चली गोली, किशोर की मौत, इधर बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

रेफर पर रेफर के खेल में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं मां और बेटों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

बजरंग, बैन और बवाल: कांग्रेस ऑफिस में बजरंग दल ने किया पथराव, कमलनाथ ने सरकार को घेरा, विवेक तन्खा ने कार्यकर्ताओं को बताया अपराधी, BJP बोली- उकसाएंगे तो जवाब मिलेगा ही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus