आकाश तिवारी, कुरवाई (विदिशा)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले के कुरवाई क्षेत्र में गैस कनेक्शन संबंधी सर्वे के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के युवक-युवती को गैस एजेंसी संचालकों ने पकड़ाकर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी घर-घर जाकर ठगी करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने भोले-भाले लोगों से 15 लाख रुपए की ठगी की है।

Morena Plane Crash Update: क्रैश विमान मिराज का दूसरा इंजन मिला, एयरफोर्स ने 500 फीट से अधिक गहरी खाई से ढूंढ निकाला, 3 ट्रकों में ले जाना पड़ा मलबा

इंडियन गैस एजेंसी और एकता गैस एजेंसी के संचालकों ने बताया कि खुरई निवासी रवि, महेश अहिरवार, शिवानी प्रज़ापति और अभिलाषा गैस संबंधित सर्वे कर फर्जी तरीके से हितग्राहियों से सौ- सौ रुपए वसूली कर रहे थे। गैस संचालकों ने बताया कि अधिकृत एजेंसी अपने हितग्राहियों को समय-समय पर फ्री सर्विस कराती है और किसी प्रकार की वसूली नहीं करती।

Sorry मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा: Instagram में स्टोरी पोस्ट कर तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, नीचे खड़े SI को भी आई चोटें, चौंकाने वाली वजह आई सामने

वहीं कुरवाई निवासी राकेश राय ने बताया कि यह एक फर्जी गिरोह है और बगैर अनुमति के ही घर-घर जाकर निरीक्षण कर रहे थे और निरीक्षण के नाम से रुपए वसूले जा रहे थे। इन्होंने कुरवाई विकासखंड में ही लगभग एक साल में 15 लाख की ठगी हितग्राहियों से की है। वहीं संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि यह जांच का विषय है। जांच की जा रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे,उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

‘मधुशाला बंद करो-गौशाला खोलो’: ओरछा में उमा भारती ने शराब दुकान के बाहर गायों को खिलाया चारा, शराब छोड़ो दूध पियो का दिया नारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus