शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। भोपाल-इंदौर समेत 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बादल छाने के साथ कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। बादल छाने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर में आज बारिश की संभावना है। अरब सागर से आ रही नमी के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

Dhar Bhojshala Survey: सर्वे की टीम ने शिलालेख व यंत्रों को पॉइंट आउट किए, ASI के 3 नए अधिकारी आज नए इंस्ट्रूमेंट के साथ जुड़े

ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने रविवार को जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज धूप परेशान कर रही है। शनिवार को यहां तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। हालांकि, बारिश होती है तो इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H