शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का सिलसिला जारी है। अप्रैल का महीना आने से पहले एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च से राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में बारिश होने की संभावना है।

‘मेरे बेटे को उसका हक दिलवा देना’…युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के अनुसार, एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 30 मार्च से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 32 जिलों में बूंदाबांदी के साथ बादल छाने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम वैज्ञानिक प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि 29 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से एमपी में मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा।

रंग लगाने से रोका तो परिवार पर चाकुओं से हमला: 5 लोग घायल, पीड़ित बोले- बेटी से कर रहे थे छेड़खानी 

हालांकि, अभी एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका असर छतरपुर, सतना, मैहर और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है। इस कारण दिन के टेम्प्रेचर में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। वहीं दमोह में दिन का तापमान 40.2 डिग्री रहा। साथ ही नर्मदापुरम, रतलाम और धार में तापमान 39 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H