शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के हथियारों की तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है. जिससे अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है. बैतूल जिले से पकड़े गए तीन हथियार तस्करों के तार पंजाब के हथियार तस्करों से जुड़े हैं. महाराष्ट्र के जामोद से पंजाब के लुधियाना में हथियारों की तस्करी कर रहे थे. 8 से 10 हजार में पिस्टल खरीदकर उसे मनमाने दामों में बेचते थे.

जानकारी के मुताबिक अवैध हथियार बुरहानपुर के सिकलीगर के प्रोडक्ट बताए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश एसटीएफ ने पंजाब पुलिस से जानकारी साझा किया है. एसटीएफ खालिस्तान के एंगल पर भी जांच कर रही है. रविवार को एसटीएफ ने बैतूल से 3 तस्करों से 18 पिस्टल, 250 मैगजीन की बरामद थी.

बैतूल में हथियारों का जखीरा जब्तः एसटीएफ ने वैन से 18 पिस्टल और 7 मैग्जीन बरामद किया, दतिया से महाराष्ट्र जा रही थी कार

बता दें कि एसटीएफ को अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिली थी. तस्कर हथियार लेकर जंगल के रास्ते से महाराष्ट्र जा रहे थे. इसके बाद एसटीएफ बैतूल के भैंसदेही पहुंची. दतिया से महाराष्ट्र जा रही वैन को ने घेराबंदी कर परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार के पास पकड़ा. इसके बाद उसकी तलाशी ली तो उसमें 18 पिस्टल और 7 मैग्जीन मिले थे. इसके बाद एसटीएफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों को जब्त कर लिया था.

3 साल के बच्चे की आंख में घुसा पेचकस: डॉक्टरों ने बिना चेकअप किए नागपुर कर दिया रेफर, बीच रास्ते में ही आंख से निकला स्क्रूड्राइवर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus