अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) में एमपी को 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिले हैं. भोपाल में ICRT पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जहां पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने पुरस्कार वितरण किए हैं. देश भर की कई संस्थाएं पुरस्कृत हुए हैं.

इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! दिल्ली से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर फोन आने से मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ ?

दरअसल टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना और प्रोजेक्ट हमसफर जैसी परियोजनाओं के लिए यह अवॉर्ड मिले है.

शिखर सम्मान अवार्ड पर मंजर भोपाली ने उठाए सवाल

इधर मध्यप्रदेश में अवार्ड को लेकर सियासत छिड़ गई है. मशहूर शायर मंजर भोपाली ने सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखा है. शिखर सम्मान अवार्ड दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. भोपाली ने अपात्र लोगों को अवार्ड दिए जाने की बात कही है. अवार्ड के लिए नामों के चयन में अनियमितता हुई है. सम्मान के हक़दार लोगों की अनुशंसा नहीं की गई है. मंजर भोपाली ने जांच कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की है. मध्य प्रदेश में साहित्य और विभिन्न कलाओं में सृजन काम के लिए शिखर सम्मान दिया जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus