राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) के बड़े तालाब (Bada Talaab) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर पन्ना (Panna) जिले में यात्री बस ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इस घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल के बड़ा तालाब में हादसा

भोपाल के बड़ा तालाब में एक युवक डूब गया। वह शीतल दास की बगिया किनारे नहा रहा था। युवक अचनाक गहरे पानी में चला गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। गोताखोरों की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकती है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त और इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

MP : भोपाल में हाई टेंशन लाइन से झुलसे बच्चे की मौत, जबलपुर के लम्हेटाघाट में डूबा किशोर, तलाश जारी

पन्ना में बोलेरो चालक की मौत

पन्ना जिले के पडरिया ग्राम के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां शराब के नशे में वाहन चला रहे तेज रफ्तार यात्री बस ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई। करीब दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पन्ना जिला चिकित्सलाय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

MP : बैतूल में दीवार गिरने से मजदूर की मौत, अनूपपुर में लापता युवती का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं जिंदगी और मौत से जूझ रहे तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग लगुन करने इटौरा जा रहे थे। इस दौरान पडरिया ग्राम के पास हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus