कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कभी ट्रांसफार्मर से झाड़ियों को साफ करते हुए दिखाई देते हैं तो, कभी नालों उतर कर उसकी सफाई करते हुए, लेकिन इस बार उनका जो अंदाज और कदम सामने आया है. उसने उन अधिकारी कर्मचारियों के कान खड़े कर दिए हैं. जो आम जनता के काम को करने के बदले में उनसे पैसे मांगते हैं.
इसे भी पढ़ें ः तहसीलदार हुआ हमलावर, मुआवजे की मांग करने गए किसान पर मोबाइल से किया वार
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने अपने बंगले के अंदर एक भ्रष्टाचार शिकायत संबंधी एक पेटी लगाई गई है. जिसका उद्घाटन आज खुद ऊर्जा मंत्री ने किया. इस शिकायत बॉक्स को लगाने का उद्देश्य है कि जो लोग आमजन से किसी भी कार्य के एवज में रुपए मांगते हैं, उनकी शिकायत अब पीड़ित गुमनाम नाम से इस बॉक्स के अंदर डाल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें ः क्रेशर के गड्ढे में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ता को अधिकारी का नाम उसका व्यवहार और उसके बाद के साथ शिकायत की जानकारी देनी होगी. हर महीने की 1 तारिख को इसको खोला जाया करेगा. उनका कहना है कि लोगों की शिकायत प्राप्त होने पर किसी भी दोषी अधिकारी कर्मचारी को छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिन पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री की आवश्यकता होगी तो, सीएम उन को पत्र लिखकर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः आर्थिक राजधानी के साथ मेडिकल हब बन रहा इंदौर, देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल में हाईटेक न्यू विंग का हुआ शुभारंभ
वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के 38 नंबर बंगले में लगाई गई इस शिकायत पेटी पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार दावा करती है कि उनके शासनकाल में कोई भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार नहीं करता है. हर व्यक्ति का कार्य सहजता औऱ आसानी के साथ किया जाता है, लेकिन जब खुद सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए अपने ही बंगले में शिकायत पेटी लगाते हैं तो, अंदाजा लगाया जा सकता है कि कथनी और करनी में कितना अंतर हैं. साइज भी इतना छोटा है की शिकायत भी नही आएंगी.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार