संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक तहसीलदार की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां तहसील कार्यालय में मुआवजे की मांग करने पहुंचे एक किसान को तहसीलदार ने मोबाइल फेंककर मार दिया. जिससे किसान की नाक से तेज खून बहने लगा. वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें ः क्रेशर के गड्ढे में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम

दरअसल, मामला जिले के ग्यारसपुर तहसील का है. जहां रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के ग्राम बेरखेड़ा निवासी किसान संदीप साहू ने पिछले साल उन्होंने ग्यारसपुर तहसील के ग्राम लुहर्रा स्थित राम जानकी मंदिर की जमीन नीलामी के दौरान 5 लाख 11 हजार रुपए में ली थी. फसल खराब हो जाने के कारण वह मुआवजे के लिए 9 माह से चक्कर लगा रहा था.

इसे भी पढ़ें ः आर्थिक राजधानी के साथ मेडिकल हब बन रहा इंदौर, देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल में हाईटेक न्यू विंग का हुआ शुभारंभ

किसन संदीप साहू का आरोप है कि बुधवार को जब वह ग्यारसपुर तहसीलदार सुनील शर्मा से मुआवजे की मांग करने पहुंचा तो तहसीलदार ने उसका मोबाइल छीनकर उसे फेंककर मार दिया. संदीप ने बताया कि वह तहसीलदार से हो रही बातचीत की वीडियो रिकार्डिंग कर रहा था, इसी बात पर तहसीलदार भड़क गए और उन्होंने मोबाइल नाक पर मार दिया. इससे उसकी नाक में गंभीर चोट आई है.

इसे भी पढ़ें ः ट्रिपल मर्डर का खुलासा: नजदीकी रिश्तेदार का बेटा ही निकला कातिल, दोस्त के साथ मिलकर की थी बुजुर्ग दंपत्ति और बेटी की हत्या

वायरल हो रहे वीडियो में तहसीलदार साहब दबंगई करते हुए यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि ऐसा चांटा मारुंगा कि गेट से बाहर हो जाएगा. इतना ही तहसीलदार ने ये भी कहा कि जो उखाड़ना हो मेरा उखाड़ लेना. इतने में पीड़ित किसान का मोबाइल छीनकर किसान के नाक दे मारा. जिससे किसान घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार