भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया. बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष सिर्फ एक फीसदी ही ज्यादा विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस वर्ष 11.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें से 62. 84 प्रतिशत पास हुए हैं, जबकि बीते वर्ष 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे. बोर्ड के नतीजे mpbse.nic.in, mpresults.nic.in वेबसाइट पर क्लिक कर देखें जा सकते हैं.

कुल- परीक्षार्थी 1150000
सफल-  560474
प्रथम श्रेणी-  342390
द्वितीय श्रेणी-  215162
तृतीय श्रेणी-  2922

मेरिट सूची में 300 से अधिक छात्र-छात्राएं
टॉप-4 के छात्रों को 300 में 300 अंक मिले

पहले स्थान पर 15 विद्यार्थी
दूसरे स्थान पर 2 विद्यार्थी
तीसरे स्थान पर 22 विद्यार्थी
चौथे स्थान पर 7 विद्यार्थी
पाँचवे स्थान पर 38 विद्यार्थी

देखिए टॉपरों की सूची