राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बेटी ने UPSC फाइनल एग्जाम में परचम लहरा दिया है. भोपाल की रहने वाली जागृति अवस्थी ने यूपीएससी 2020 में ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल की है.

इसे भी पढ़ेः DOMINO’S PIZZA कंपनी के प्रबंधक को ग्राहक से कैरीबैग का पैसा लेना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम ने ठोका इतना जुर्माना

बता दें कि कुल 761 कैंडिडेट को सेलेक्‍ट किया गया है. एग्‍जाम में शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है. जागृति अवस्थी ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं. उन्होंने MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया है.

इसे भी पढ़ेः बहन के साथ भाई ने की बर्बरता, रोड पर बाल पकड़कर लगा घसीटने, तमाशबीन बने रहे लोग

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बताया कि शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों को रिकमेंड किया गया है, उनमें बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले 25 लोग भी शामिल हैं. इनमें 7 ऑर्थोपेडिक रूप से दिव्‍यांग, 4 नेत्रहीन, 10 बधिर और 4 मल्‍टीपल डिसेबिलिटी वाले हैं.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण