कपिल शर्मा, हरदा। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के काफिले को सुरक्षागत कारणों से फ्लाईओवर में लगभग 20 मिनट तक रोके जाने के मुद्दे पर एमपी के किसान नेता ने बड़ा बयान दिया है। किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के अपराधी अजय मिश्रा को जब-तक मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब-तक मोदी जी जहां भी जाएंगे हम उनका विरोध करेंगे।

बता दें कि राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनरतले बुधवार को शहर में विशाल वाहन रैली कृषि उपज मंडी से निकाली गई, जो शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए वापस कृषि उपज मंडी पहुंची। इस दौरान शिवकुमार शर्मा कक्का जी ने कहा कि गत दिनों सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा और आंदोलन को वापस लेना पड़ा। उक्त आंदोलन में किसानों को जो मान-सम्मान व जीत मिली उसका हम सम्मान करते हैं।

Read More : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: सीएम शिवराज बोले- क्या कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार, गांधी परिवार नफरत से इतना भरा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खेला जाए 

उधर पंजाब में किसानों द्वारा मोदी जी के काफिले को रोके जाने पर कक्का जी बोले हमारी कल शाम को ही जूम ऐप पर मीटिंग हुई थी। जिसमें विषय था कि कल मोदी पंजाब आ रहे है तो हमारी रणनीति क्या रहेगी। हमने कहा जो हमारी मांगे थी उनमें समझौता तो हुआ है पर लखीमपुर खीरी के अपराधी टोनी अजय मिश्रा को अभी तक अपने मंत्री मंडल में रखे हुए हैं। एसआई टी ने भी कह दिया है कि वो हत्या की साजिश में शामिल है। दोषी है उसके बाबजूद भी वो मंत्रिमंडल में बैठे हुए है।

जब तक उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं कर देते तब तक मोदी जहां भी जाएंगे हम उनका विरोध करेंगे। पंजाब से सारी कुर्सियां खाली पड़ी रही उनको कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा। हम उनको वार्ता के लिए गांधीवादी ढंग से रोक रहे थे। हम उनसे पूछते कि टोनी अभी तक तुम्हारे साथ क्यों है। लोकतंत्र में यह पूछने का अधिकार हमको है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus