बीडी शर्मा, दमोह। साल 2019 में अनजाने में पाकिस्तान सीमा में दाखिल हुआ मानसिक रूप से अस्थिर 40 वर्षीय व्यक्ति मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित अपने गांव लौट आया है. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. युवक मानसिक रुप से कमजोर था, जिसकी वजह से भटक कर पाकिस्तान पहुंच गया था.
इसे भी पढ़ें ः राम जन्मभूमि घोटाले पर बोले पवैया – UP में अल्पसंख्यकों का वोट चाहिए इसलिए उछाल रहे कीचड़
दरअसल दमोह के शीशपुर पटी गांव का रहने वाला बड़ेलाल तीन साल पहले भटक कर पाकिस्तान पहुंच गया था. मानसिक रुप से कमजोर होने की वजह से बड़ेलाल आदिवासी गांव से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने नोहटा थाने में दर्ज कराई थी. जिसे 14 नवंबर 2019 को पाकिस्तान के बहावलपुर में गैर कानूनी रूप से दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें ः MP में ‘SUNDAY UNLOCK’ लेकिन ये 4 जिले अब भी लॉक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उठाए सवाल
बता दें कि युवक की काफी तलाश के बाद पुलिस को पाकिस्तान में होने की खबर मिली. जिसके राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के मदद से तीन साल बाद युवक अपने घर पहुंच गया है. युवक के घर पहुंचे से परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है. हालांकि मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से युवक ने स्पष्ट तौर पर कुछ बता नहीं पा रहा है.
इसे भी पढ़ें ः कई राज्यों में लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 60 हजार का था इनाम, वारदात के तरीके से रह जाएंगे हैरान
युवक ने सिर्फ इतना बताया कि वह ट्रेन में बैठकर पर पाकिस्तान पहुंच गया था और एक कंपनी द्वारा उसे पुलिस तक पहुंचा गया. पाकिस्तान में लंबा समय गुजारने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उसे बाघा बॉर्डर के जरिए हिंदुस्तान के हवाले किया और दमोह पुलिस द्वारा अमृतसर रेड क्रॉस से उसे लेकर परिजनों के सुपुर्द किया गया.
इसे भी पढ़ें ः MP के आदिवासियों से पीएम मोदी ने की मन की बात, वैक्सीन को लेकर दूर किया भ्रम
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक