एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ (Dacoit) की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने हैदराबाद में चल रही फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से पर्दे के पीछे के पलों को (बीटीएस) शेयर किया है.

बता दें कि मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं, जिन्हें उन्होंने अभिनेता अदिवी शेष और निर्माता सुप्रिया यारलागड्डा को टैग किया है. शेयर की गई फोटो में मृणाल हाथ से कभी दिल बनाती तो कभी हाथ जोड़ती कैमरे में कैद हुईं हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

मृणाल ने शेयर किया पोस्ट

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह धनुष के हिट ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ गाने पर कार में बैठे-बैठे गाती नजर आईं. मजेदार वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अब मस्ती का फैसला लिया क्योंकि वह पैकअप डांस करने से चूक गई थीं. मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, “पैकअप डांस नहीं किया, इसलिए अब ये गाना.”

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

फिल्म ‘डकैत’ (Dacoit) के बारे में बात करें तो फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ अदिवी शेष (Adivi Sesh) मुख्य भूमिका में हैं. पैन इंडिया फिल्म में मृणाल और अदिवी के साथ अनुराग कश्यप भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. शनील देव के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है. फिल्म के सुनील नारंग सह-निर्माता हैं. वहीं, अन्नपूर्णा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है.