क्रिकेटर MS Dhoni के माता और पिता को लेकर बड़ी खबर है. खबर है कि दोनो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

MS Dhoni के माता-पिता को रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. धोनी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. कोविड-19 लगातार पांव पसार रहा है. झारखंड भी इसे अछूता नहीं है. यहां भी कोविड संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं.

बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह और उनका माता देविका देवी को बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी मुंबई में हैं, जहां आज (बुधवार) उनकी टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

1.    Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video

2.      Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

 

धोनी का परिवार उत्तराखंड है. उनके पिता पान सिंह 1964 में रांची स्थित मेकॉन (MECON) में जूनियर पद पर नौकरी मिलने के बाद झारखंड (तत्कालीन बिहार) में रहने लगे.

झारखंड में कोरोना लगातार बरपा रहा कहर

झारखंड में मंगलवार को 4969 नये संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 172315 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 9 बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 137590 हो गई है.