दिल्ली. 17 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. जिसके लिए भारत को ग्रुप 2 में रखा गया है. वहीं, ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, शामिल हैं. फैंस बेसब्री से इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में दिग्गजों ने अलग-अलग कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम

भारत के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. टीम इंडिया में उन्होंने चार ओपनर को जगह दी है. जिसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ शामिल है. मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव को जगह दी है.

इसे भी पढ़ें- जल्द ही शुरू होने वाले हैं ये पांच नए टीवी शोज, क्या टीआरपी में Anupama के छुड़ाएगा छक्के ?

बता दें कि टीम में पंत को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर रखा है. इसके अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन विकल्प के तौर पर हैं. रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडरों  की लिस्ट में रखा गया है. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गई है.

ये है प्रसाद की टीम 

शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन / संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती / युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics : हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जर्मनी को हरा जीता कांस्य पदक…

17 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप 

ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से UAE में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा. दरअसल ये टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगा. वहीं, आईपीएल फाइनल 15 अक्टूबर को होना है.

ऐसे होगा टूर्नामेंट का शेड्यूल

पहले राउंड में 8 टीमों के बीच 12 मैच होंगे. इनमें से चार (हर ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12 के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. आठ में से चार टीम (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टी20 टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी. इसके बाद सुपर 12 के चरण में 30 मैच खेले जाएंगे. जोकि 24 अक्टूबर से शुरू होंगे. सुपर 12 में टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा. ये मैच यूएई में तीन स्थान- दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इसके बाद तीन नॉकआउट मैच होंगे- दो सेमीफाइनल और एक फाइनल.