यत्नेश सेन,देपालपुर (इंदौर)। इंदौर जिले के देपालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (CM Kanyadan Yojana) के तहत 24 अवतार मंदिर परिसर में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह (group marriage) हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज पटेल (Former MLA Manoj Patel) समेत कई नेता मौजूद रहे है। नेता और अधिकारियों ने नव युगल जोड़ों को राशि और सामग्री भेंट कर आशीर्वाद दिया। विदाई के समय नवयुवक जोड़ों के साथ पूर्व विधायक ढोल की थाप पर जमकर झूमे।

पांचवां धाम महातीर्थ के नाम से प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर में नव दंपती जोड़ों ने एक दूसरे को जीवन साथी बनाया और भगवान 24 अवतार को साक्षी मानकर एक साथ रहने की शपथ ली। इस अवसर पर मंदिर की परिक्रमा कर नव दंपतियों ने भगवान का आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक दूल्हा-दुल्हन के साथ विदाई के दौरान जमकर झूमे। देपालपुर एसडीएम रवि वर्मा और जनपद पंचायत सीईओ राजू मेडा ने नव दंपतियों आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में देपालपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष अनुपस्थित रही। उनके गैर हाजिरी में पति बतौर प्रतिनिधि उपस्थित थे।

‘ऑपरेशन लोकेश’: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, कलेक्टर-SDM और भोपाल NDRF मौके पर, 20 फीट तक खोदा जा चुका गड्ढा

MP में गजब ! 3 परिवारों के 60 लोगों को मृत बताकर रिश्तेदारों ने हड़प ली जमीन, जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित तो अधिकारी भी रह गए दंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus