सैफई. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिग्गज नेता मुलायम सिंह आज अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर पैतृक स्थान सैफई पहुंचा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे.

मुलायम के निधन के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव एंबुलेंस से पार्थिव शव लेकर सैफई पहुंचे. सैफई गांव में सपा समर्थकों और ग्रामीणों का मुलायम की एक झलक पाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई स्थित घर पर रखा गया है. यहां मुलायम के सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है. मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए सैफई के लिए ले जाया गया है. इस दौरान जब शव यात्रा मथुरा के मांट और बाजना से गुजरी तो वहां पहले से मौजूद लोगों की भीड़ ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी. इसके बाद ये यात्रा आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर पहुंची. यहां पहले भी पहले से ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जमा हुई थी. शव यात्रा को देख लोगों की आंखे नम हो गईं. सपा संरक्षक और यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी से होगा. इत्रनगरी कन्नौज से लकड़ी और फूल लेकर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सैफई पहुंचे हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह निधन की सूचना मिलने पर उन्होंने फोन पर अखिलेश यादव से बात करके प्रदेश सरकार की ओर से अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. देर शाम मुख्यमंत्री सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के समक्ष प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किए. यहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मंगलवार को होने वाले अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से भी पुष्प चक्र अर्पित करने के पश्चात स्वयं भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पार्टी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी इस अवसर पर मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – ‘राम’ ने अवतार मानकर बनवाया था ‘मुलायम’ का मंदिर…

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा नेता के निधन पर पूरा प्रदेश शोकाकुल है. मुलायम सिंह यादव जुझारू और संघर्षशील नेता थे. समाजवादी विचारधारा से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे. वे संघर्षों में तपे-बढ़े और पांच दशक तक प्रदेश की राजनीति के केंद्र बिंदु थे. देश और प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन उन्होंने लंबे समय तक किया. यूपी विधानसभा और विधानपरिषद में लंबे समय तक नेतृत्व करने के साथ ही तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में यूपी जैसे राज्य को नेतृत्व प्रदान किया. देश की संसद में सात बार प्रतिनिधित्व किया और भारत के रक्षामंत्री के रूप मे देश की सेवा की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन ने मुलायम सिंह यादव के दु:खद निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. इससे पहले प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्रियों ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सरकार की ओर से कैबिनेट के सभी प्रस्ताव को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक