मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच यानी 9वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आपस में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. एक तरफ संजू सैमसन की टीम पहली जीत के साथ जोश से भरी हुई है, तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अभी भी खाता खोलने का इंतजार है. यह मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू होगा.

MI और RR दोनों ही टीमों का यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला. इस भिड़ंत में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. मैच में उतरने से पहले MI की टीम को सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ी खुशखबरी मिली है. मालुम हो की IPL में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत इस सीजन में हार के साथ हुए है.

जीत को बरकरार रखना चाहेगी SRH

बता दें कि पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली जीत के बाद संजू सैमसन की टीम के हौसले बुलंद होंगे. 2 अप्रैल को इसी जज्बे के साथ राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस के खिलाफ आगाज करना चाहेगी. टीम के पहले मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी क्रम में कप्तान सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल और शिमरोन हेटमायर धाकड़ फॉर्म में नजर आए थे. वहीं टीम के गेंदबाजों का फॉर्म भी बेहद शानदार रहा था.

इसे भी पढ़ें – See Photos : KKR को स्पोर्ट करने पहुंची खान फैमिली, पापा की टीम के लिए प्रार्थना करते दिखे छोटे खान…

युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विपक्षी बल्लेबाजों के लिए ऐसी मुश्किलें पैदा कर दी थीं कि हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में ही जीत की उम्मीद गंवा चुकी थी. अब दूसरे मुकाबले में भी मुंबई के खिलाफ टीम के इसी तरह के ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

खाता खोलने की कोशिश करेगी मुंबई

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास योगदान बल्ले से नहीं दे सका था. हालांकि तिलक वर्मा और टिम डेविड ने छोटी पारी खेली थी. लेकिन, ये पारी काफी प्रभावित करने वाली थी. दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की भी एंट्री कहो चुकी है, जो विरोधियों पर अकेले ही भारी पड़ जाते हैं. लेकिन, अगर जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को खाता खोलना है, तो इसके लिए मध्यक्रम बल्लेबाजों को खास जिम्मेदारी दिखानी होगी.

वहीं, पहले मैच में गेंदबाजी अटैक भी खास प्रभाव नहीं डाल सकी थी. हालांकि शुरूआत काफी शानदार की थी लेकिन, अंत में जब विकेट की दरकार थी तो बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाज असहाय नजर आए. उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी और काफी महंगे साबित हुए थे. डेनियल ने भी जमकर रन लुटाए थे. वहीं बासिल थंपी और मुरुगन अश्विन किफायती गेंदबाज साबित रहे थे. फिलहाल जीत के लिए दोनों ही टीमों को अपना 100 प्रतिशत देना होगी.

इसे भी पढ़ें – KKR vs PBKS : अंक तालिका में टॉप पर पहुंची कोलकाता, आंद्रे रसेल की तूफानी पारी में बह गया पंजाब, वायरल हो रहे मिम्स…

हेड टू हेड मुकाबले

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच इस सीजन का 9वां मुकाबला मुंबई के डावाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार की दोपहर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों का आमना-सामना 25 बार हुआ है. इनमें से 13 बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को जीत हासिल हुई है.

वहीं, 11 बार राजस्थान टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबले का को नतीजा नहीं निकला है. हेड टू हेड के मुताबिक मुंबई का पलड़ा भारी रहने वाला है. लेकिन, मेगा नीलामी के बाद जिस तरह से फ्रेंचाइजियों के स्क्वॉड में बदलाव हुआ है उसके मुताबिक ये मैच काफी मुश्किल होने वाला है.

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सेम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, तयमल मिल्स, बेसिल थम्पी.

MI की की संभावित प्लेइंग इलेवन – जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल/जेम्स नीस, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.