मुंबई। मुंबई पुलिस के चर्चित कमिश्नर परमबीर सिंह की आखिरकार विदाई हो गई है. अंबानी निवास ‘एंटीलिया’ के सामने बम से भरे स्कार्पियों के बरामदगी के मामले में मुंबई पुलिस अधिकारी सचिव वाजे की संलिप्तता सामने आने के बाद अब परमबीर सिंह को पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कार्यशैली को लेकर चर्चा में आए मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला करते हुए होमगार्ड के डीजी नियुक्त किया गया है. वहीं परमबीर सिंह के स्थान पर 1987 बैच के आईपीएस हेमंत नगराले को पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा रजनीश सेठ को महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

तमाम विवादों के बाद भी परमबीर सिंह अपने पद पर बरकरार थे, लेकिन सचिव वाजे के एंटीलिया मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार के लिए परमबीर सिंह को पद पर बनाए रखना मुश्किल हो गया था. दरअसल,  निलंबन के बाद सचिव वाजे की मुंबई पुलिस में वापसी के साथ ही परमबीर सिंह तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर उन्हें तमाम बड़े और हाईप्रोफाइल केस दे रहे थे, जिसका अब उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.