स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2021 का आज पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया. कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने गेंदबाजों के दम पर जीत हासिल की. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 152 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया. 10 रन से बाजी अपने नाम की.  इस जीत के साथ ही मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत भी हासिल की.

इसे भी पढ़ेंं: IPL सीजन-14: अपने पहले ही मुकाबले में गेल का कमाल, बना दिया सिक्सर लगाने का ये स्पेशल रिकॉर्ड

रसेल को दो जीवनदान

कोलकाता के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को मुंबई की टीम ने दो बार जीवनदान दे दिया है. सबसे पहले क्रुणाल पांड्या ने अपनी ही गेंदबाजी पर उनका आसान कैच छोड़ा. रसेल को पहला जीवनदान शून्य के स्कोर पर मिला और दूसरा पांच रन के स्कोर पर मिला.

शाकिब सस्ते में लौटे पवेलियन 
क्रुणाल पांड्या ने शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया. क्रुणाल ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब को सूर्यकुमार के हाथों कैच करवाया. शाकिब सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए.
राहुल चाहर के चार विकेट 
कोलकाता को नितीश राणा के रूप में चौथा बड़ा झटका लगा. दिलचस्प यह है कि केकेआर के सभी चार विकेट राहुल चाहर ने चटकाए है. चाहर ने अपने कोटे के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश राणा को स्टंप करवाया. नितीश 47 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राहुल ने अपने चार ओवर के कोटे में 27 रन देकर चार विकेट चटकाए.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 152 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई ने अंतिम 5 ओवरों में महज 38 रन बनाए और 7 विकेट खोए. इन 7 विकेट में से 5 केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने झटके.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें