रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के एसपी कार्यालय में पदस्थ एएसआई और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे कार्यालय को सेनेटाइज कर तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है. एडिश्नल एसपी सीडी तिर्की ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारी को कोरोना हो गया है. जिसा कारण पूरे कार्यालय को तीन दिन के लिए सील किया गया है. जरूरत पड़ने पर आगे और भी बंद किया जा सकता है.

जिस कर्मचारी को कोरोना हुआ है उसमें एक एएसआई और दूसरा क्लर्क स्तर का कर्मचारी है, जो कि एएसपी से लेकर एसपी के दफ्तरों में फाइल पहुंचाने का काम करता था. यही वजह है कि जिले के एसपी अरविंद कुजूर, एडीश्नल एसपी द्वय कमलेश्वर चंदेल, सीडी तिर्की से लेकर कई पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी क्वारन्टीन हो गए है.

एएसपी सीडी तिर्की ने लल्लूराम डॉट से बातचीत में बताया कि फिलहाल पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी कर्मचारी होम आईसोलेशन में चले गए है. अति आवश्यक काम पड़ने पर बाहर निकले, वरना घर से काम किये जाने के निर्देश एसपी ने दिए है.