झारखंड में जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाए जाने का विरोध कर रहे जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने आज प्राण त्याग दिए. जैन मुनि काे जयपुर के सांगानेर में समाधि दी गई. सुज्ञेयासागर 72 साल के थे. वे झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ पिछले 10 दिन से आमरण अनशन कर रहे थे. मंगलवार सुबह उनकी डोल यात्रा सांगानेर संघीजी मंदिर से निकाली गई. इस दौरान आचार्य सुनील सागर सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे.

मुनि सुज्ञेयसागर का जन्म जोधपुर के बिलाड़ा में हुआ था, लेकिन उनका कर्मक्षेत्र मुंबई का अंधेरी रहा. उन्होंने आचार्य सुनील सागर महाराज से गिरनार में दीक्षा ली थी. बांसवाड़ा में मुनि दीक्षा और सम्मेद शिखर में क्षुल्लक दीक्षा ली थी. मुनि ने शुरू से उपवास व्रत की पालना की और अंत में तीर्थ को बचाने के लिए उपवास रखा और इस दौरान उनका निधन हो गया. जयपुर में जैन मुनि आचार्य शंशाक ने कहा कि सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने को लेकर जैन समाज अभी अहिंसक तरीके से आंदोलन कर रहा है, आगामी दिनों में आंदोलन को उग्र भी किया जाएगा.

जैन मुनि समर्थ सागर ने भी त्यागा अन्न
जैन मुनि सुनील सागर ने कहा कि सम्मेद शिखर हमारी शान है. आज 6 बजे मुनि सुज्ञेयसागर महाराज का निधन हो गया. जब उन्हें मालूम पड़ा था कि सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है, तो वे इसके विरोध में लगातार उपवास पर थे. राजस्थान की इस भूमि पर धर्म के लिए अपना समर्पण किया है. अब मुनि समर्थ सागर ने भी अन्न का त्याग कर तीर्थ को बचाने के लिए पहल की है.

इसलिए हो रहा विरोध
इस मसले पर सम्मेद शिखर में विराजित मुनिश्री प्रमाण सागर ने कहा कि सम्मेद शिखर इको टूरिज्म नहीं, इको तीर्थ होना चाहिए. सरकार पूरी परिक्रमा के क्षेत्र और इसके 5 किलोमीटर के दायरे के क्षेत्र को पवित्र स्थल घोषित करे, ताकि इसकी पवित्रता बनी रहे. जैन समाज ने जताई है कि पर्यटन स्थल बनने के बाद यहां मांस-मदिरा आदि बिकने लगेगा, यह समाज की भावना-मान्यता के खिलाफ है.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस प्रभारी ने BJP पर साधा निशाना : कुमारी सैलजा ने कहा – जनता को भड़का रही भाजपा, कोंटा से कोरिया तक करूंगी यात्रा

 केंद्र सरकार और राजभवन पर गरजे सीएम भूपेश, कहा- महीना बदल गया, साल बदल गया लेकिन राज्यपाल हस्ताक्षर भी नहीं कर रहीं, ना विधेयक लौटा रहीं…

Exclusive: सीएम बघेल के परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएगा पोता… जानिए क्या कहती है जन्म कुंडली…

BREAKING : नक्सलियों ने दो पेटी ठेकेदारों को किया रिहा, दो अब भी कब्जे में…

CG NEWS : तेंदुए ने फिर एक महिला की ली जान, घटना से दहशत में ग्रामीण

सीरियल देखने वालों के लिए खुशखबरी, जल्दी आने वाले हैं कई नए सीरियल