सरगुजा। नगरीय निकाय चुनाव में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रामानुज वार्ड क्रमांक 32 में परिवार के साथ मतदान किया. वहीं वन मंत्री मो. अकबर ने मौदहा पारा वार्ड के दुर्गा कालेज मतदान केंद्र में मतदान किया.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने मतदान के बाद लोगों से अपने-अपने घरों से निकलकर मताधिकार का उपयोग करने की बात कही. उन्होंने बैलेट पेपर से हो रहे मतदान को अच्छा कदम बताते हुए कहा कि इससे सरकार के निष्पक्ष चुनाव कराने की मंशा साबित हो रही है. उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में भारी मतों से जीत की बात कही.
मतदान के बाद मोहम्मद अकबर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ आम लोगों से भी चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतदाताओं को मतदान कराने के लिए प्रेरित किया.
नगरीय निकाय चुनाव में रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने टाटीबंध स्थित मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र के त्योहार में सभी से सहभागी बनते हुए मतदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की.
महापौर प्रमोद दुबे ने ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 44 आनंद वाचनालय बूथ में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए जीत का दावा किया. इस अवसर पर उन्होंने बैलेट पेपर में लौटने का कारण बताते हुए कहा कि EVM में गड़बड़ी होती रही है. इसका साक्ष्य टीवी में समय-समय पर दिखाया गया है, इसे रोकने के लिए बैलेट पेपर का फिर से इस्तेमाल हो रहा है. बैलेट पेपर से मतदान होने से लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए बूथों में पहुँच रहे हैं.
वहीं स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन, फोर कार्नर मल्टीमीडिया डॉयरेक्टर अमित जैन और नेहा जैन ने गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 स्थित शहीद भगत सिंह पूर्व माध्यमिक शाला पंडरी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.