कवर्धा. दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में नगर पालिका कवर्धा ने बाजी मार लिया है. पूरे छत्तीसगढ़ में 50 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में प्रथम स्थान नगर पालिका कवर्धा ने प्राप्त किया है.

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम पुरस्कार लेने के पश्चात बताया कि कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के कुशल नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में हमने नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं. जिसका फलस्वरूप आज यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर मिला है. हमारे कवर्धावासियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका परिषद कवर्धा का गौरव बढ़ाते हुए पूरे भारत में नाम रौशन किया है. नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, मुख्य नगर पालिका नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सम्मान को प्राप्त किया है.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक 61 निकायों को मिला स्वच्छता पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रहण किया स्वच्छता अवार्ड … 

इन नगर निगमों को मिला पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण, गार्बेज फ्री सिटी के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, अम्बिकापुर महापौर अजय तिर्की, भिलाई चरोदा के महापौर चंद्रकांत मांडले, बिलासपुर महापौर रामशरन यादव, चिरमिरी की महापौर कंचन जयसवाल, रायगढ़ महापौर जानकी अमृत काटजू, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, राजनांदगांव महापौर हेमासुदेश देशमुख, दुर्ग महापौर धीरज बकलीवाल के साथ ही नगर निगम के आयुक्त, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया.

इसे भी पढ़ें – पटवारी के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, जांच दल के सामने दर्ज कराया बयान, जानिए क्या है मामला… 

छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक निकाय पुरस्कृत

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है. छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं. स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 और 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है.