सुशील सलाम, कांकेर। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान नगरपालिका के कर्मचारियों ने गुरुवार को लामबंद होकर जिला प्रशासन का घेराव किया और वेतन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जल्द तनख्वाह न दिए जाने की स्थिति में कर्मियों ने काम बंद कर सामूहिक हड़ताल की चेतावनी दी है।
नगरपालिका कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है।कर्मचारी अपनी समस्या से अवगत कराने कलेक्टोरेट पहुंचे लेकिन कलेक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई जिसके बाद उन्होंने अपर कलेक्टर आरआर ठाकुर को ज्ञापन दिया।
कर्मियों ने कहा कि वेतन न मिलने से परिवार चलाने में दिक्कत आ रही है। उधारी लेकर काम चला रहे थे लेकिन अब तो दुकानदारों ने भी उधारी देना बंद कर दिया है। बच्चों के स्कूल, काॅलेज की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। कर्मियों ने कहा शीघ्र वेतन नहीं दिया तो सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे।
नगरपालिका कर्मियो के अनुसार पालिका में 105 कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें पांच माह का वेतन नहीं मिल पाया है। कर्मियों के अनुसार राजस्व वसूली भी अच्छी हुई है फिर भी वेतन नहीं दिया जाना समझ से परे है।