पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला मुख्यालय में बनाए जा रहे आवास में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पुनाराम यादव ने सीएमओ व नगरपालिका अध्यक्ष गप्पू मेमन से की. उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 12 व 13 में आवास की किस्त निकालने जियो टैग द्वारा एक ही मकान में 4 हितग्राहियों को बुलाकर फोटो खींचा लिया.

जियोटेक के माध्यम से पैसा निकालने का प्रयास किया गया, जबकि मकान अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. प्रार्थियों ने आरोप लगाया कि आवास का काम देख रहे प्लेसमेंट इंजीनियर महेंद्र साहू द्वारा जिओ टेक के माध्यम से कार्य पूर्ण बता दिया. इसके बाद संपूर्ण राशि हितग्राही के खाते में आने के बाद उसमें से कमीशन ले लिया.

नपा अध्यक्ष ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की तत्काल जांच कराई. जांच में आरोप सही पाए जाने पर सीएमओ संध्या वर्मा ने प्लेसमेन्ट एजेंसी नियुक्त इंजीनियर की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए. नपा अध्यक्ष के त्वरित कार्रवाई की सभी ने सराहना की है. गड़बड़ी के उजागर के बाद पालिका ने सभी निर्माणाधीन 228 आवास को अपने अधीन में लेते हुए पूरे आवास के पुनः परीक्षण के आदेश भी जारी किया है.