रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जांजगीर पुलिस थाने में एक हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोपी  पुरषोत्तम मित्तल नाम का युवक है जिसने अपनी ही सगी साली नीतू मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी. और इस अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए उसके भतीजे लक्की मित्तल ने पूरा साथ दिया था.

बता दें की लाखों की संपत्ति के लालच में पुरषोत्तम मित्तल ने लकी मिल्तल के साथ मिलकर अपनी साली को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसकी लाश को क्रेशर में डाल टुकड़े टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब 24 अप्रैल को मृतिका की बहन ने थाने में आकर उसकी छोटी बहन नीतू मित्तल के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

 

पुलिस ने नीतू मित्तल के पड़ोस में रहने वाले सुदीप मित्तल से पूछताछ कि,तो पता चतला कि पुरषोत्तम मित्तल ओर उसके भतीजे लक्की मित्तल ने मिलकर डेढ़ माह पहले नीतू मित्तल की हत्या की है.सुदीप के बयान के बाद पुलिस के होश उड़ गए और मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जीजा पुरषोत्तम मित्तल ओर भतीजा लक्की मित्तल को थाने में तलब किया गया. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतिका नीतू मित्तल जो कि दिमागी रूप से कमजोर है उसकी मौत के बाद लाखों की संपत्ति उन्हें मिल सकती थी जिसके लिए इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया.

आरोपियो ने नीतू मित्तल को उनके बंद पड़े क्रेशर में लेजाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद लाश के टुकड़े टुकड़े कर,वही लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने सुदीप मित्तल ओर छोटू पठान की मदद ली थी और पैसे की लालच देकर लाश को सुनसान जगह में फेकवाकर लाश को जलवा दिया था.

पुलिस का कहना है कि आरोपी सुदीप की निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका के शरीर के कुछ अवशेष बरामद किए हैं. इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले पुरषोत्तम मित्तल,लक्की मित्तल एवं सहयोगी सुदीप मित्तल ओर छोटू पठान को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

मामले में अब भी कई अनसुलझी बातें… 

इस खौफनाक हत्याकांड में पुलिस अब भी कई बातों को सुलझा नही पाई है. हत्या के एक माह बाद आरोपी की पत्नी एवं मृतिका की बहन के द्वारा थाने में आकर उसकी बहन के गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवाना,वही वारदात वाले दिन मृतिका नीतू मित्तल का केरा झरिया बंद पड़े क्रेशर तक कैसे पहुंचना,इसके अलावा भी कई बातें पुलिस अभी स्पष्ट नही कर पाई है,

आरोपी का भाई  निष्पक्ष कार्रवाई की कर रहा मांग…

मामले में शामिल आरोपी सुदीप मित्तल के भाई किशन मित्तल ने मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग कर रहा है,उसका कहना है कि उसके भाई ने हत्या नही की है केवल लाश को ठिकाने लगाने का काम किया है,जो जुर्म उसने किया है उसी की सजा उसे दी जाए,