राजपुर। पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम सिंगचोरा में बुधवार की शाम खाना खाने को लेकर हुए विवाद में साली ने अपनी पति के साथ मिलकर अपने जीजा की हत्या कर दी. इसके बाद मृतक का बाइक लेकर दोनों फरार हो गए.

मामला राजपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम सिंगचोरा का है. जहां कुम्हीपारा के सोमार साय के यहां दो दिन पहले सोमार साय चेरवा ये यहां उनके साढ़ू किशुन अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से मेहमानी करने पहुचे थे. बुधवार के दिन करीब तीन बजे किशन अपनी पत्नी चिंतामणी गांव के साथ घूम कर पहुचे जब उन्होंने खाना मांगा तो मृतक व उसकी पत्नी ने बताया कि खाना खत्म हो गया है.

इसे लेकर दोनों साढ़ू में विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि किसुन ने सोमार साय को डंडे से मारना शुरु कर दिया. किशुन के सिर में गरीब चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया

मृतक की पत्नी जगमेन को बीच बचाव करने पर उसे भई गहरी चोट लगी. उसके बाद आरोपी किसुन अपनी पत्नी चिंतामणी को लेकर फरार हो गया. वो मृतक की बाइक भी ले गए.

मृतक की पत्नी गांव के सरपंच मेघनाथ राम  को जानकारी दी उसके बाद सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पे पुलिस पहुच कर पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पत्नि जगमेन चेरवा ने थाना पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के ऊपर धारा 302, 34 आईपीसी पंजीबद्घ कर आरोपियों की तलाश कर रही है.