कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को काम के घंटे में छूट मिलेगी। जानकारी के अनुसार मुस्लिम कर्मचारियों को रोजा रखने के लिए काम के घंटे में छूट मिलेगी। ऑफिस बंद होने के आधा घंटे पहले कर्मचारी घर जा सकते हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया लेटर। रमजान में 3 अप्रैल से 2 मई तक मिलेगी काम के घंटों में छूट मिलेगी। हाईकोर्ट की यह आदेश तीनों बैंचों और कोर्ट के समस्त विभाग के मुस्लिम कर्मचारियों के लिए है।

आदेश की कापी

Read More: एमपी क्राइमः भतीजे के चाची से थे अवैध संबंध, चाचा ने खेत में गोली मारकर कर दी हत्या, ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक

आदेश जारी के बाद एमपी के संस्कृति बचाओ मंच ने मुश्लिमों की तरह हिंदुओं को भी त्यौहारी छुट्टी देने की मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने उक्कात बातें कही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि कोर्ट के आदेश के तहत त्यौहारी छुट्टी दी जाए। नवरात्रि में हिंदुओं को कार्यालय समय में ही राहत दी जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus